Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
February 5, 2025 at 08:40 AM
🇮🇳 *चर्चा में Book - "JFK's Forgotten Crisis: Tibet, the CIA, and the Sino-Indian War (By Riedel Bruce O.)"*
👉 लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने जिस किताब को पढ़ने की सलाह दी, उसका नाम *JFK's Forgotten Crisis है।*
👉 इसे प्रसिद्ध फॉरेन पॉलिसी स्कॉलर *ब्रूस रीडेल* ने लिखी है।
👉 इस किताब में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के बीच हुई चर्चा का जिक्र किया गया है।
👉 इस किताब में 1962 में भारत-चीन के बीच जंग के बीच विदेशी रणनीति पर क्या खेल हो रहे थे, इसका जिक्र किया गया है।
👉 यह किताब 2015 में लॉन्च हुई थी।