Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
February 8, 2025 at 05:29 AM
🇮🇳 *पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जंगल में पहली बार दुनिया की सबसे छोटी एवं दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली देखी गई.... ✍️* 👉 यह दुर्लभ प्रजाति सिर्फ भारत, नेपाल और श्रीलंका में पाई जाती है. 👉 यह बेहद दुर्लभ प्रजाति है और इसे खोज पाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है. 👉 यह तस्वीर ‘ह्यूमन एंड एनवायरनमेंट एलायंस लीग (HEAL)’ नाम की संस्था ने जंगलों में लगाए गए कैमरा ट्रैप के जरिए ली. इस खोज के बाद वैज्ञानिक और वन्यजीव प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. 👉 यह प्रजाति *आईयूसीएन लाल सूची में संकटासन्न सूचित* करी गई है। *`रोहित-द्वीपी बिल्ली (Rusty-spotted cat)`* * *प्रजाति:* पी. रुबिगाइनोसस (P. rubiginosus) * *संघ:* रज्जुकी (Chordata) * *वर्ग:* स्तनधारी (Mammalia) * *गण:* मांसाहारी (Carnivora) * *उपगण:* फ़ेलिफ़ोर्मिया (Feliformia ) * *कुल:* फ़ेलिडाए (Felidae) * *उपकुल:* फ़ेलिनाए (Felinae) * *वंश:* प्रायोनाइलूरस (Prionailurus)

Comments