Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
February 27, 2025 at 06:31 AM
🇮🇳 *सोलिगा जनजाति (कर्नाटक)*..... ✍️ 👉 PM मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम *"मन की बात"* के *119वें* एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण में स्थानीय समुदायों की भूमिका को सराहा। 👉 उन्होंने *बिलिगिरी रंगन हिल्स (BRT)* टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ाने में योगदान देने वाले कर्नाटक के सोलिगा जनजाति की प्रशंसा की। 👉 सोलिगा, जिसे सोलेगा, शोलगा और शोलगा भी कहा जाता है, भारत का एक जातीय समूह है। 👉 इसके सदस्य ज्यादातर दक्षिणी *कर्नाटक के चामराजनगर जिले* और *तमिलनाडु के इरोड जिले* में पर्वत श्रृंखलाओं में रहते हैं। 👉 बीते *21 फरवरी को मातृभाषा दिवस* के अवसर पर कर्नाटक के सोलीगा लोगों ने अपनी *मातृभाषा को बचाने के लिए एक चार्ट बनाया* है। 👉 *सोलिगा के युवाओं ने अपनी भाषा की ध्वनियों को दर्शाने वाले चित्रों वाला एक चार्ट तैयार किया है... ✍️* 👉 *अडावी:* एक जैविक कॉफी (आर्गेनिक कॉफी) जिसकी सोलिगा जनजाति BR हिल्स पर खेती करती है। *For More:* *`Read New Post`* 👇 > https://www.apnaupsc.in/2023/11/Environmental-Organizations-in-Hindi-upsc.html *`WhatsApp channel`* 👇 > https://whatsapp.com/channel/0029VaD7VcNLSmbgkPAEnV25

Comments