Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
Apna UPSC (www.apnaupsc.in)
March 1, 2025 at 03:35 AM
🇮🇳 *आईएनएस गुलदार भारत का पहला जलमग्न संग्रहालय बनेगा.... ✍️* 👉 महाराष्ट्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, राज्य पर्यटन विभाग ने सेवामुक्त नौसैनिक युद्धपोत *INS गुलदार को अधिग्रहित करने और सिंधुदुर्ग जिले के निवाती रॉक्स के पास* इसे डूबोने की योजना बनाई है। 👉 यह पहल भारत की *पहली कृत्रिम रीफ (Artificial Reef)* बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे स्कूबा डाइविंग पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और समुद्री जैव विविधता को संरक्षण मिलेगा। 👉 यह परियोजना अमेरिका के USS Spiegel Grove (फ्लोरिडा) और थाईलैंड के Thai Royal Navy Ships (चोनबुरी) की तर्ज पर तैयार की गई है, जहां सेवामुक्त जहाजों को कृत्रिम रीफ के रूप में पुनः उपयोग किया गया है। *For More:* *`Read New Post`* 👇 > https://www.apnaupsc.in/2023/11/Environmental-Organizations-in-Hindi-upsc.html *`WhatsApp channel`* 👇 > https://whatsapp.com/channel/0029VaD7VcNLSmbgkPAEnV25

Comments