abc.Com✒️📋⚖️
abc.Com✒️📋⚖️
February 16, 2025 at 04:02 AM
27 KG सोना, 1116 किलो चांदी, 11344 साड़ियां... जयललिता की ये जब्त संपत्तियां तमिलनाडु को सौंपी गई। कर्नाटक सरकार के पास जमा 27.558 किलोग्राम सोने के आभूषण, 1,116 किलोग्राम चांदी, 1,526 एकड़ जमीन के दस्तावेज और 2.20 लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती वस्तुएं तमिलनाडु पुलिस को सौंप दी गईं. ये सभी कीमती सामान कर्नाटक विधानसौधा कोषागार में सुरक्षित रूप से रखे गए थे, जिन्हें अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से सौंपा गया. अदालत के आदेश पर सौंपे गए सामान बेंगलुरु की विशेष अदालत ने जे. जयललिता की जब्त की गई कीमती वस्तुओं को तमिलनाडु सरकार को सौंपने का आदेश दिया था. जब्त संपत्ति में 11,344 रेशमी साड़ियां, 468 सोने और हीरे के आभूषण, 750 जोड़ी चप्पल, घड़ियां, 250 शॉल, 12 रेफ्रिजरेटर, 10 टेलीविजन सेट, 8 वीसीआर, 4 सीडी प्लेयर, 24 टेप रिकॉर्डर, 1,040 वीडियो कैसेट, और 5 लोहे के लॉकर शामिल हैं. https://dhunt.in/Z0xiX By News18 via Dailyhunt

Comments