Sarkari Resullts
Sarkari Resullts
February 19, 2025 at 04:37 AM
*लाड़ो प्रोत्साहन योजना में लाभार्थी बालिका के माता-पिता को कितनी राशि का भुगतान किया जाता है* इस योजना में लाभार्थी बालिका के माता-पिता को कुल 1 लाख रुपए का भुगतान निम्नानुसार किया जाएगा पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर 2500 रुपए *बालिका की उम्र 1 वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पूर्ण होने पर 2500 रुपए* प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने 4 हजार रुपए *बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए* कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपए कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 50 हजार रुपए ।

Comments