
ACT COMPUTER BANKORA
February 22, 2025 at 04:25 AM
DECE कोर्स के बारे में बहुत से प्रश्न आप सब के दिमाग़ में आ रहे हे। जिसके लिए मुझे रोज़ कॉल और मेसेज आ रहे हे। आपके प्रश्नों का जवाब में यहाँ देने की कोशिश कर रहा हूँ।
• DECE COURSE क्या हे?
यह एक डिप्लोमा कोर्स हे
• कितने साल का हे?
एक साल का
• इस कोर्स से क्या फायदा?
फायदा नुकसान का नहीं पता
लेकिन सरकार का नई शिक्षा नीति के माध्यम से यह कहना है कि आने वाले समय में सरकारी विद्यालयों में भी प्री प्राइमरी क्लासे शुरू की जाएगी ( इस सत्र से PM Shree स्कूलों में शुरू हो गई है) तो ऐसा होता हे तो सरकार टीचर की भर्ती भी जल्द निकालेगी जिसमे DECE कोर्स वाले एलिजिबल हो सकते हे। क्यूंकि NTT और DECE दोनों समान हे
• कहा से होगा और इसका सेंटर कहा आयेगा ?
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (IGNOU) जो की केंद्र सरकार की यूनिवर्सिटी हे वहाँ से ये कोर्स होगा। इनके स्टडी सेंटर राजस्थान में कहीं जिलो में हे। उदयपुर संभाग में और अपने नजदीकी 2 सेंटर हे (अरावली बांसवाड़ा, विद्या भवन उदयपुर)
• DECE प्रवेश के बाद की क्या प्रक्रिया हे?
प्रवेश फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी आपका प्रवेश कन्फर्म करेगी, एनरोलमेंट नंबर और ID कार्ड आपको मिलेगा। इसके बाद आपको मेल के माध्यम से संबंधित स्टडी सेंटर से आपको मेल मिलेगा जिसमे सेमिनार की जानकारी होगी। आपको वो सेमिनार अटेंड करना होगा जहाँ आपको इस कोर्स की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।
मुख्यतः असाइनमेंट्स, इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, और परीक्षा ये कार्य करने होगे
• क्या आवेदन शुल्क के अलावा कोई शुल्क लगेगा?
जी हा आवेदन शुल्क के बाद परीक्षा आवेदन शुल्क अलग से लगेगा जिसकी सूचना आपको स्टडी सेंटर से या हमारे *ACT COMPUTER* दे दी जाएगी।
• स्कॉलरशिप की कोई सुविधा?
जी हा दुरुस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने वाली हर बालिकाओ को सरकार की तरफ़ से स्कालरशिप दी जाएगी।
• एक साथ दो डिग्री कर सकते हे?
जी हा अगर आपने कहीं और प्रवेश लिया हे और रेगुलर कोर्स कर रहे हो तो भी आप ये कोर्स कर सकते हो।
• डॉक्यूमेंट्स क्या चाहिए ?
डॉक्यूमेंट्स- 10, 12, आधार, फोटो, साइन
जाती मूल आय (जो लागू हो)
ABC ID, DEB ID
(दोनों आईडी जरूरी हे, नहीं हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं हे हमारे ई मित्र से बना देगें। आधार में नंबर जुड़ा होना आवश्यक हे)
और अधिक जानकारी के लिए या आवेदन करने के लिए हमारे ई मित्र *ACT BANKORA* पर संपर्क करे।
सीधे प्रवेश और घर बैठे परीक्षा या अत्यधिक फीस देकर आप बाद में परेशान हो सकते हे।
इससे बचे और हमसे संपर्क करे।
आप आवेदन करे या ना करे लेकिन आपको पूरी जानकारी हमारे द्वारा सत्य दी जाएगी।
*ACT COMPUTER BANKORA* 12 सालो से आपकी सेवा में निरन्तर लगा हे और इतना ही प्यार, सम्मान और विश्वास आपका बना हुआ हे जिसके लिए हम आपके आभारी हे 😊🙏
*Mohammad Shakir*
*ACT BANKORA*
*9950838263*
❤️
1