
#शुकुलकहिन
February 24, 2025 at 04:14 AM
जयललिता जयराम राजनीतिज्ञ तथा तमिलनाडु की CM थीं. वो दक्षिण भारतीय राजनैतिक दल AIDMK की महासचिव थीं. राजनीति में आने से पहले वो अभिनेत्री थीं राजनीति में उनके समर्थक उन्हें अम्मा और कभी कभी पुरातची तलाईवी कहकर बुलाते हैं.
आप को सादर नमन.