
#शुकुलकहिन
February 27, 2025 at 03:53 AM
*Via:@IMinakshiJoshi*
• 2024 में हज + उमरा - पूरे साल - 1 करोड़ 85 लाख से ज़्यादा लोग मक्का मदीना पहुंचे
2024 में सिर्फ हज के लिए लगभग 18 लाख हाजी मक्का पहुंचे।
• वैटिकन सिटी में इस साल 3 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु के आने का अनुमान है
इस साल अब तक वैटिकन सिटी में लगभग 6 लाख लोग पहुँच चुके हैं।
यह कोई तुलना नहीं है सिर्फ़ एक अनुभूति है की सनातन बहुत विशाल है | नहीं तो एक दिन में जहाँ लाखों ही नहीं एक-एक दो -दो करोड़ और उस से भी ज़्यादा की आबादी का स्नान हो जाए वहाँ व्यवस्था सिर्फ़ सरकार और प्रशासन ही नहीं जनता और महादेव ख़ुद संभाल रहे हैं ।
#kumbhoftogetherness