Shekhawati Emitra Salasar
February 12, 2025 at 03:19 PM
NFSA में जुड़े राशन कार्ड हेतु *📝 नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 📝*_ यदि आप नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: 1. 📸 महिला मुखिया का एक फोटो 2. 📝 पति-पत्नी का आधार कार्ड 3. 📝 बच्चों का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र 4. 📝 राशन कार्ड की NOC 5. 📝 पति-पत्नी का पहचान पत्र 6. 📈 महिला मुखिया की बैंक की पासबुक 7. 📝 कंप्लीट भरा हुआ आवेदन पत्र जिसमें ग्राम सेवक के सील सिग्नेचर उपलब्ध हो _*📝 राशन कार्ड में नाम हटवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 📝*_ यदि आप राशन कार्ड में नाम हटवाना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: 1. 📸 मुख्य राशन कार्ड धारक का एक फोटो 2. 📝 राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड 3. 📝 नाम हटाने वाले का विवाह प्रमाण पत्र या आधार कार्ड 4. 📝 पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र जिस पर ग्राम सेवक के सील सिग्नेचर अनिवार्य है _*📝 राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज 📝*_ यदि आप राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: 1. 📸 राशन कार्ड धारक का फोटो 2. 📝 विवाहित महिला का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट 3. 📝 बच्चों का नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र 4. 📝 राशन कार्ड की कॉपी https://whatsapp.com/channel/0029VamKtbjBfxoGLlMYg60Y
👍 1

Comments