
MST जिंदगी की ऊंची उड़ान ✈️
February 20, 2025 at 06:41 AM
Message by
MST-CC
प्रिय एमएसटी टीम के सदस्यों,
जैसा की आपने कल शाम और आज सुबह के ज़ूम वेबिनार में सुना एमएसटी *अपना २४ फ़रवरी को नई दिल्ली का प्रोग्राम धूमधाम से करने जा रही है।*
इस प्रोग्राम के स्थान में छोटा सा परिवर्तन किया गया है जिसका मुख्य करण है २४ तारीख को STPI डिपार्टमेंट की उपलब्धता नहीं होना।
STPI जब भी नई तारीख एमएसटी को देगी उस समय एक और प्रोग्राम होगा जिसमें हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को प्रोग्राम के लिए क्वालीफाई कर पायेंगे।
मित्रो इस अवसर का फ़ायदा उठाये और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के इस प्रोग्राम के लिए क्वालिफ़ाई करे।
*मित्रो व्यक्तिगत तौर पर मिलते २४ तारीख़ को नई दिल्ली प्रोग्राम में।*