
ज्ञान मंदिर महिला एवं युवा समाज कार्यालय उत्तर प्रदेश
February 12, 2025 at 07:21 AM
अनिल कुमार द्वारा भेजा गया सन्देश
सेवा में महिला एवं युवा समाज कार्यालय के सभी पदाधिकारी को नमस्ते आगे आप से निवेदन है कि प्रार्थी अनिल कुमार 40% का विकलांग है और बहुत ही निर्बल व गरीब है अतः आपसे अनुरोध है कि प्रार्थी को किसी भी प्रधान के द्वारा कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है प्रार्थी ने किसी प्रकार अपना मकान बनवा करके तैयार किया है जिसकी छत अभी नहीं डलवा पाया है अतः आपसे आग्रह है कि आवास के माध्यम से छ त डलवाए जाने की कृपा की जाए आपकी अति महान कृपा होगी प्रार्थी अनिल कुमार इमामगंज बाजार पोस्ट बसंतपुर तहसील नानपारा जनपद बहराइच मोबाइल नंबर 6388 565 743 धन्यवाद