Haryana NewsPe
February 23, 2025 at 02:49 AM
लाड़ो लक्ष्मी योजना 2100 रुपए प्रति महीना
हरियाणा की महिलाओं के लिए अगले बजट पेश होने के बाद शुरू: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार
आगामी बजट के बाद बहनों को ₹2100 देने का काम हमारी सरकार करेगी : श्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
फेमिली आईडी में (house wife) करवा लें एवं बैंक खाते को फेमिली आईडी से जुड़ावा ले ताकि स्कीम का आप भी फायदा उठा सकें केवल महिला अगर किसी भी बहन की लेबर काफी बनी हुई है तो वो बिल्कुल नहीं कराएं क्योंकि एक ही स्कीम का फायदा लाभ मिलेगा !!
दूसरी बात ये उन महिलाओं को ही मिलेगी जो 18 वर्ष से ऊपर है और शादी सुदा है वो अपनी फेमिली आईडी में (house wife) करवा लें और बैंक अकाउंट जुड़वां ले उसी महिला का लिस्ट आएगी फिर हरियाणा सरकार की तरफ से उनमें अपने चेक करवा लेना CPLO द्वारा या सीएससी सेंटर पर इस तरह इसका प्रसोस है ??
🪀 *Follow WhatsApp Channel*👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaeQdxt1CYoX68GLv62x