ASMITA THEATRE
ASMITA THEATRE
February 24, 2025 at 03:34 AM
आज अस्मिता थियेटर ग्रुप के 32वें स्थापना दिवस पर डॉ. धर्मवीर भारती द्वारा लिखित क्लासिक नाटक 'अंधायुग' का मंचन 4 बजे किया जाएगा। डॉ. धर्मवीर भारती के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में "जश्न-ए-आदब" के तीन दिवसीय 14वें साहित्योत्सव में यह नाटक प्रस्तुत किया जा रहा है। यह शो 24 फरवरी, सायं 4 बजे, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), जनपथ बिल्डिंग, वेस्टर्न कोर्ट के पास, जनपथ रोड, नई दिल्ली में होगा। अस्मिता थियेटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत इस नाटक का निर्देशन अरविंद गौड़ ने किया है, और संगीत डॉ. संगीता गौड़ का है। प्रवेश निशुल्क है। पहले आइए, पहले सीट पाइए। आज शाम अस्मिता थियेटर के इस नाटक में आप सादर आमंत्रित हैं। आडिटोरियम में प्रवेश 3:45 बजे से प्रारंभ होगा। आप स्वयं आइए और अपने दोस्तों को भी इसकी सूचना भेजकर अस्मिता थियेटर के युवा अभिनेताओं को प्रोत्साहित करें और सहयोग करें। अस्मिता थियेटर: प्रतिबद्ध रंगकर्म के बेमिसाल 32 साल। अस्मिता थियेटर स्थापना माह कार्यक्रम (11 जनवरी से 24 फरवरी 2025, दिल्ली-मुंबई)।
❤️ 5

Comments