
MANGALMAN
February 4, 2025 at 04:53 PM
*मंगलमान लैब में होगा सामाजिक सांस्कृतिक चेतना का जागरण*
मंगलमान कार्यक्रम मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज, लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर 409वें ई-भंडारे के साथ छात्रों ने स्वच्छता, पवित्रता और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री कृष्ण मोहन मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय इतिहास संकलन समिति और प्रांत के सचिव एवं मंगलमान सदस्य डॉक्टर ए पी श्रीवास्तव उपस्थित थे।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने मंगलमान के उद्देश्यों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंगलमान एक विचार है, जो हनुमान जी से प्रेरित है। इसका उद्देश्य समाज में मंगल भाव को बढ़ाना, अर्थात सामाजिक सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
प्रबंधक महोदय ने सभी को अपने जीवन में उच्च आदर्शों को धारण करने और अपने परिवार एवं परिसर को मंगलमय बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि ई-विसर्जन के कार्यक्रमों में यहाँ के विद्यार्थियों की पहले भी भागीदारी रही है और आगे भी इसके लिए जागरूकता अभियान विद्यालय में चलाए जाएंगे।
मंगलमान संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से कॉलेजेज में अनेक विषयों के लैब होते हैं, उसी प्रकार से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरण चेतना को जागृत करने के लिए मंगलमान लैब की स्थापना करनी चाहिए। इससे विद्यार्थी ज्ञान-विज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी आत्मसात कर सकेंगे और देश के लिए एक योग्य नागरिक बन सकते है। उन्होंने इस दिशा में पहल करने के लिए विद्यालय प्रबंधन तंत्र से आग्रह किया, ताकि एक मॉडल बनाया जा सके और अन्य लोग उसका अनुसरण करें।
https://www.facebook.com/share/p/1BPXMS9rR6/
शिक्षिका अवंतिका जी ने मंगलमान सदस्यों को इस प्रेरक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज विद्यालयों में शिक्षा तो दी जा रही है, परंतु उस शिक्षा में सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों की कमी दिख रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें कर्तव्य के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
अर्चना जी ने ई-विसर्जन अभियान में सहयोग का निर्णय करते हुए जानकीनगर क्षेत्र में सक्रिय मंगलमान केंद्र संचालित करने का संकल्प व्यक्त किया।
कई शिक्षकों और छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री यू के बाजपेई, श्री पंकज मिश्रा, श्री आरके जायसवाल, श्री के के सचान, श्री विनय बाजपेई, श्री धर्मेंद्र, श्री हेराम्भ अवस्थी, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री विकास बाजपेई, श्री आलोक भारद्वाज, श्री विनोद कुमार, श्री वीरेंद्र कुमार, श्रीमती आशा त्रिपाठी, श्रीमती अंजली साहू आदि शामिल थे।
इस अवसर पर 409वें ई-भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मंगल प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलकामनाओं सहित
हर दिन मंगल हो
हर मंगल बड़ा मंगल हो
बड़ा मंगल से राष्ट्र मंगल हो
www.mangalman.in
🙏
1