
Love with Astrology💞रिश्तों की पाठशाला
February 19, 2025 at 06:55 PM
गौरव के क्षण जगतगुरू सतीशाचार्य जी के मार्गदर्शन में होगा सनातन धर्म पर शोध
मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय की शिक्षा समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय में सनातन धर्म पर शिक्षा और शोध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस विशेष शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य प्रेमेश्वर पीठाधीश्वर के स्वामी जगतगुरु श्री सतीशाचार्य जी महाराज को शिक्षा समिति ने कुलपति नियुक्त किया है। जिसे जगतगुरु जी ने आज आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया जिससे पूरे भारतवर्ष में खुशी की लहर दौड़ गई। समूचा हिन्दु समाज गुरूदेव की इस निर्णय पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जगतगुरु स्वामी सतीश आचार्य जी की विद्वता, ज्योतिष शास्त्र में निपुणता, वेद-पुराण पर वर्षाे से किए गए शोध को देखते हुए संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सचिन गुप्ता जी का यह निर्णय समूचे सनातनियों, वैष्णवों एवं सनातन धर्म में अभिरुचि रखने वाले तमाम लोगों को सदियों तक याद रहेगा।
संस्कृति विश्विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जगतगुरु सतीशाचार्य जी के निर्देशन और देखरेख में यह महत्वपूर्ण और सामाजिक कार्य किया जाएगा। बताते चलें कि जगतगुरु सतीशाचार्य जी महाराज को सनातन के ऊपर विशेष ज्ञान प्राप्त है और बड़े बड़े आयोजनों में वे अपने व्याख्यान देते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने एक बड़ी सभा में कुंभ क्या है, इसका क्या महत्व है, सनातन धर्म में गंगा की क्या महिमा है, यमुना और सरस्वती की क्या महिमा है, त्रिवेणी क्या है और कुटुंब प्रबंधन पर इसका क्या प्रभाव और लाभ है इसका व्याख्यान कर अपने ज्ञान से सबको अचंभित किया था।
पूज्य सतीाशाचार्य जी महाराज वैदिक शास्त्र, प्राचीन ज्योतिष, अंक शास्त्र के ज्ञाता है। वर्षाे की गहन-तपस्या के इन्होंने अनेक सिद्धियां प्राप्त की जिसके आधार पर ये सनातन धर्म को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं। उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इनके मार्गदर्शन से सनातन धर्म की गूढ़ बातों की जानकारी लोगों को होगी और जिन चीजों से अभी हिन्दु समाज अनभिज्ञ है उनको शोध के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से समझाई जाएगी। जिससे वे सनातन धर्म को भली भांति समझ सके।
संस्कृति विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एमबी चेट्टी, सीईओ डॉ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा आदि ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा सनातन की शिक्षा और शोध कराने की सोच को साधुवाद दिया है।
🙏
❤️
👍
👌
🙇♀️
88