RN COLLEGE HAJIPUR (Student's Group)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 26, 2025 at 03:32 AM
                               
                            
                        
                            मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना महत्वपूर्ण सूचना
मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-24 की छात्राओं का परीक्षाफल नवीन पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित थी, जिसके बाद भी पोर्टल 10 दिनों तक खुला रहा।
हालांकि, 25 फरवरी 2025 को परीक्षाफल अपलोड का पोर्टल बंद कर दिया गया, जिससे अब परीक्षाफल अपलोड किया जाना संभव नहीं है। इससे मगध विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों की छात्राओं का परीक्षाफल अपलोड नहीं हो सका। विशेष रूप से, तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों (Technical & Vocational Courses) की छात्राओं का परीक्षाफल भी अपलोड नहीं किया जा सका, जिससे हजारों छात्राएं इस योजना के आवेदन इस वर्ष देने से वंचित हो सकती हैं।
यदि शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाफल अपलोड करने की तिथि बढ़ाई जाती है, तो शेष महाविद्यालयों की छात्राओं का डेटा अपडेट किया जा सकता है। अन्यथा, उन्हें अगले वर्ष तक पोर्टल खुलने का इंतजार करना होगा।
सभी संबंधित विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों से अनुरोध है कि वे इस विषय में उचित कदम उठाने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें।
परीक्षाफल अपलोड की स्थिति देखने हेतु लिंक।
👉https://zeebihar.com/bihar-graduation-scholarship-students-list-2025/
नोट :- केवल उन्हीं छात्राओं का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, जिनका परीक्षाफल मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड है।