Jharkhand Lives
Jharkhand Lives
February 4, 2025 at 11:50 AM
राम के नगरी मे एक दलित बेटी की निर्दयता पूर्वक निर्मम हत्या कर दी गई है. ये हत्या क्यों और किसने किया इस पर अभी तक पर्दा पड़ा हुआ है. बेटी का शव नाले मे पड़ा हुआ नंगी अवस्था मे मिला. शारीरिक हिंसा की शिकार बेटी की दोनों आँखे निकाल दी गई और गुप्तांग के साथ भी खूब क्रूरता की गई. क्या इंसान इतना क्रूर और बहसी हो गया है या जानवर के श्रेणी मे आ गया है जिसने इतना भयानक अंजाम एक मासूम बेटी के साथ क्रूरतापूर्वक किया और अब तक वे जानवर पुलिस प्रशासन आईबी, सिआईडी, इंटेलिजेंस विभाग के पकड़ के बाहर है! या फिर एक दलित की बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है इस कारण व्यवस्था भी चुप है? यह मामला इंसानियत को तार तार करने का है.क्या देश मे मानवता बचा है या नहीं? क्या न्याय अन्याय के बोझ से दब कर अपना दम तोड़ दिया है? या लोगों के हृदय कठोर और आँखों का पानी सुख गया है. नवीनतम अपडेट के लिए फॉलो करें *Jharkhand Lives* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vanihsp89incPNWeCI3I
😢 1

Comments