Jharkhand Lives
Jharkhand Lives
February 18, 2025 at 04:48 AM
2 महीने से नहीं मिला मंईयां सम्मान, सामने आया बड़ा सच, मंत्री ने भी दिया बयान झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे 2 माह से लाभुकों को नहीं मिले. आखिर ये पैसे कब मिलेंगे? पैसे मिलेंगे भी या नहीं? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के पैसे महिलाओं के खाते में पिछले 2 महीने से नहीं आये हैं. जी हां. जनवरी और फरवरी महीने के पैसे महिलाओं के अकाउंट में सरकार ने अब तक ट्रांसफर नहीं किये हैं. इस पर एक बड़ा अपडेट आया है. हेमंत सोरेन के मंत्री ने इस संबंध में बयान भी दिया है. आखिर क्या है वो बड़ा अपडेट और मंत्री ने क्या दिया है बयान, आइए आपको बताते हैं. 58 लाख से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान के पैसे का इंतजार झारखंड की 58 लाख से अधिक महिलओं को ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की छठी किस्त का इंतजार है. सभी जानना चाहते हैं कि उनके खाते में अब तक 2500 रुपए ट्रांसफर क्यों नहीं हुए. ये पैसे कब उनके अकाउंट में आयेंगे. इसी बीच एक बड़ा अपडेट आया है कि जनवरी और फरवरी दोनों महीने का पैसा एक साथ मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे. 18 लाख से अधिक लाभुकों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं मंईयां सम्मान पर सबसे ताजा अपडेट यह है कि करीब 18 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार (Aadhaar Card) से लिंक्ड नहीं हैं. यही वजह है कि लाभुकों को छठी किस्त अब तक नहीं मिल पायी है. इस बीच, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों का सत्यापन और ‘आधार’ को बैंक खाते से जोड़ने की प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो गयी, तो लाभुकों के अकाउंट में एक साथ दो माह की राशि यानी पूरे 5,000 रुपए भेज दिये जायेंगे. बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए मिलेगा समय मंईयां सम्मान योजना के संबंध में विभाग की ओर से एक संकल्प जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि लाभुक के बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक पूरी कर लेनी थी. अब विभाग इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. बंद हो जायेगी मंईयां सम्मान योजना? मंत्री ने दिया ये जवाब मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोशल मीडिया में कई दावे किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस योजना को अब बंद कर दिया जायेगा. इस बीच, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने बड़ी बात कही है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि कुछ भी हो जाये, हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ बिना रुके चलती रहेगी. कहा कि योजना की सहायता से महिलाएं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रही हैं. बच्चों के साथ अपनी भी जरूरतें पूरी कर रहीं हैं. इसलिए यह योजना आगे भी चलती रहेगी. Input Prabhat Khabar नवीनतम अपडेट के लिए फॉलो करें *Jharkhand Lives* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vanihsp89incPNWeCI3I

Comments