Jharkhand Lives
Jharkhand Lives
February 19, 2025 at 03:12 AM
*अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद किसानों का दुसरा दिन जमीन समाधि सत्याग्रह समाप्त* *कई टोलों में एम्बुलेंस नहीं जा पाती है, मरीज खटिया डोली के एम्बुलेंस तक पहूंचते हैं* *हमारी मांगे पुरी नहीं हुई तो पुनः होगा किसान आंदोलन : अयुब खान* *बिजली पानी सड़क आदि को लेकर किसान कर रहे थे जमीन समाधि सत्याग्रह* *चंदवा (लातेहार)* सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के अन्नदाता किसानों का चल रहे जमीन समाधि सत्याग्रह दुसरे दिन मंगलवार को अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक और आंदोलन कारी किसानों के बीच हुई वार्ता के बाद जमीन समाधि सत्याग्रह समाप्त हो गया। दुसरे दिन मंगलवार को भी किसानों ने दस बजे से खुले आसमान के निचे धूप में भूखे प्यासे दो फीट हे अधिक गड्डे के नीचे बैठकर और कब्र में लेटकर किसान जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन पर बैठ गए थे, इसके पश्चात सत्याग्रह स्थल पर करीब दो बजे के आस पास अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक, अंचल निरीक्षक महेश सिंह सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे, किसानों से वार्ता की उन्होंने किसानों को समस्या समाधान कराने का आश्वासन देकर उनसे आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया, इसके बाद किसानों का आंदोलन समाप्त हो गया, उपायुक्त महोदय के पदनाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें 42 सुत्री मांग शामिल है। सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे माकपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के विभिन्न टोलों में आवागमन के लायक सड़क नहीं है, बिजली अपने जुगाड़ के सहारे ग्रामीण जला रहे हैं, पानी समस्या से भी गांववासी जूझ रहे हैं, कई टोले ऐसे हैं जहां मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में एम्बुलेंस नहीं आता, बिमार को अस्पताल ले जाने के लिए आज भी किसान खटिया डोली का सहारा लेते हैं। अन्नदाता किसानों को बदहाली के कगार पर ही छोड़ दिया गया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो एक माह के बाद पुनः किसान आंदोलन छेड़ा जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए फॉलो करें *Jharkhand Lives* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vanihsp89incPNWeCI3I

Comments