PEPTECH TIME - MP News
February 1, 2025 at 09:33 AM
*#breakingnews #budget2025*
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रही हैं। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है जबकि 2019 में पदभार संभालने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। लोकसभा में बजट पेश किए जाने के बाद बजट की प्रति राज्यसभा में पेश की जाएगी।
*वित्त मंत्री के बजट भाषण की बड़ी बातें*
• भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
• कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
• पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा
• कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
• किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई
• 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं
• एक साथ फाइल कर सकेंगे पिछले 4 साल का IT रिटर्न
• मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी
• 500 करोड़ रुपए से 3 Ai एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे
• देश में 23 IIT में बढ़ाई जाएंगी 6500 सीटें
• स्टार्टअप के लिए लोन 10 से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए
• MSME लोन गारंटी कवर 5 से बढ़ाकर 10 करोड़
• छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड
• 36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री