PEPTECH TIME - MP News
February 16, 2025 at 03:13 PM
*छतरपुर की बेटी क्रांति ने विमेंस प्रीमियर लीग में किया डेब्यू*
*गुजरात के खिलाफ यूपी से खेल रही पहला मैच*
छतरपुर। महिला क्रिकेट जगत का उभरता हुआ नाम, छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना डेब्यु किया है। क्रांति आज विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज टीम से खेल रही हैं। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में चल रहे गुजरात बनाम यूपी के मुकाबले में उतरी यूपी वॉरियर्ज टीम की प्लेइंग-11 में क्रांति को शामिल किया है। यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।