🌴 BAP पार्टी न्यूज 🏑🏹
February 3, 2025 at 04:22 PM
*संस्थान का नाम जनजाति विकास संस्थान है, लेकिन इस संस्थान को जनजाति समुदाय के लाखों मतो द्वारा चुने गये MP-MLA से दिक्कत है। संस्थान का नाम है, उस अनुरूप संस्थान के सदस्यों की सोच व कर्म भी होनी चाहिये।*
*समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली हर संस्थान का हम सम्मान करते है लेकिन इस संस्था को BAP से जीते MP-MLA से इतनी दिक्कत क्या है ? अगर हमसे दिक्कत है तो एक दिन सामाजिक मुद्दों पर सभी पार्टी के ST नेताओं के साथ खुले मंच पर चर्चा हो जाये। दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।*
*जोहार उलगुलान! 🏹💐✌️🙏*