🌴 BAP पार्टी न्यूज 🏑🏹
🌴 BAP पार्टी न्यूज 🏑🏹
February 6, 2025 at 09:59 AM
🌸 विवाह खर्च कम करो🌸 °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 1. विवाह में देशी भोजन लापसी, चावल, बाटी, पानिए, थूली, दाल, छाछ, सलाद को ही बढ़ावा देवें!! 2. अंग्रेजी शराब और बकरे देना पूर्णतः प्रतिबंधित करें!! 3. देशी वाद्य यंत्र ढोलकी, कुंडी, हरणाई को ही बढ़ावा देवें!! 4. बैंड बाजे और DJ पूर्णतः प्रतिबंधित करें!! 5. आदिवासी इतिहास पर आधारित देशी शौर्य गीत और घूमर नृत्य को जरूर विवाह में शामिल करें!! 6. युवाओं को दारू पीकर DJ फूहड़ गानों पर भूत के समान नाचने की प्रवृत्ति हमेशा के लिए त्यागनी चाहिए!! 7. लगन मांडवे में रकम लेकर जाने की परंपरा में गहने और कपड़े सारे गांव की उपस्थिति में देने होते हैं, इस परंपरा में सोने के गहने रखना प्रतिबंधित करना चाहिए!! 8. राजनेताओं, सरकारी कर्मचारियों, किसान, मजदुर सहित सबको अपने बच्चों के विवाह में डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने ही लाने को नियम स्वीकार करना चाहिए!! 9. सोने के गहने लाने भी हैं तो दो परिवार की इच्छा तक सीमित कर दें और मांडवे पडले में नहीं लाने को पाबंद करें!! 10. लाडी वोर के कपड़े आदिवासी परंपरा वाले होने चाहिए, गैर आदिवासी समाज के कपड़े पहनकर आदिवासी पहचान खत्म करने के दोषी बनने से बचना चाहिए!! 11. विवाह फेरे अवसर पर पूजन आदिवासी कोटवाल भगत से ही करवाए, ब्राह्मण को बुलाकर आदिवासी संस्कृति दुश्मन नहीं बने!! 12. विवाह लगन देखने का काम आदिवासी समाज के व्यक्ति से ही करवाए, ब्राह्मण को बुलाकर अपने पूर्वजों की संस्कृति को लज्जित नहीं करें!! 13. लगन परण फेरा Right Circle यानि प्रकृति चक्र में ही लेने चाहिए, ब्राह्मण धर्म रीति नहीं अपनानी हैं!! 14. विवाह में घोड़े लाने की नई परंपरा शुरू नहीं करें, पूर्वजों के जमाने से चली आ रही ऊंट सवारी को ही बढ़ावा देवें!! 15. सड़क पर DJ के साथ बिन्दौली निकालना आदिवासी परंपरा नहीं हैं, फुलेका घर के चारों तरफ Right Circle यानी प्रकृति चक्र में ही निकालना चाहिए!! 16. बुआ, मामा, बहन, भाई, माता पिता के अलावा अन्य के कपड़े लाना बंद करना चाहिए!! 17. अन्य रिश्तेदारों को मांडवे में केवल पैसा ही रखना चाहिए!! 18. दहेज आदिवासी परंपरा नहीं हैं आदिवासी समुदाय में दापा गांव भाईयों द्वारा लिया जाता हैं, दापा महान जीवनमूल्यों का परिचायक हैं, दापा अधिकतम 500 रुपए निर्धारण कर वोर पक्ष से विवाह संपन्न होने पर लेना चाहिए, ताकि विवाह रश्मों में कोई गलती नहीं हो!! 19. विवाह जान (बारात) में मोटर साईकिल से आना जाना बंद करना चाहिए, एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा होता हैं!! 20. लाडी को दिए जाने वाले बर्तन आदि एक ही दुकान से लाडी पक्ष को लेने चाहिए!! 21. देशी चारपाई और देशी माटली जरूर देना चाहिए, इसे नहीं त्यागना चाहिए!! 🌸 जितनी महंगी शादी करोगे उतने बर्बाद होंगे 🌸 🌸 जिंदगी भर मजदूरी करने और बनियों को देने की आदत छोड़े 🌸 🌸 जमीन बेचकर विवाह नहीं करें ।🌸 *छात्र हितैषी आदिवासी DC बरोड़ BPVM 🌷* ...✍️🌹🌺🙏🌹
❤️ 👍 😢 🙏 4

Comments