
Jai Shri. Baba Gangaram (Shri. Baba Gangaram Dham,
Shree Panchdeo Mandir,
Jhunjhunu, Rajasthan)
February 3, 2025 at 03:03 PM
।। जय श्री बाबा गंगाराम ।।🪷
वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ झुंझुनूंवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम की पावन कर्मभूमि सफदरगंज (बाराबंकी - उ. प्र.) में प्राचीन श्री राधाकृष्ण - बाबा गंगाराम मन्दिर के पुनर्निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय अनुष्ठान ।
त्रिशक्ति एवं श्री पंचदेव मन्दिर के आशीर्वाद सहित तपस्वी परिवार के तप का अनूठा मिसाल है यह मंदिर । तपस्वी परिवार की प्रेरणा, मार्गदर्शन और शुभाशीष के बिना यह भव्य मन्दिर और यह तीन दिवसीय आयोजन संभव नहीं था । श्री पंचदेव मंदिर के इतिहास में एक और स्वर्ण अध्याय जुड़ गया ।
इस प्रकार विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम जी की लीला की एक कड़ी के रूप में यह स्थान बन गया है।
हम सभी भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा की बहुत बधाई ।
।। जय श्री बाबा गंगाराम ।।🙏🏻
🙏
1