Jai Shri. Baba Gangaram (Shri. Baba Gangaram Dham,
Shree Panchdeo Mandir,
Jhunjhunu, Rajasthan)
Jai Shri. Baba Gangaram (Shri. Baba Gangaram Dham, Shree Panchdeo Mandir, Jhunjhunu, Rajasthan)
February 3, 2025 at 03:03 PM
।। जय श्री बाबा गंगाराम ।।🪷 वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ झुंझुनूंवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम की पावन कर्मभूमि सफदरगंज (बाराबंकी - उ. प्र.) में प्राचीन श्री राधाकृष्ण - बाबा गंगाराम मन्दिर के पुनर्निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय अनुष्ठान । त्रिशक्ति एवं श्री पंचदेव मन्दिर के आशीर्वाद सहित तपस्वी परिवार के तप का अनूठा मिसाल है यह मंदिर । तपस्वी परिवार की प्रेरणा, मार्गदर्शन और शुभाशीष के बिना यह भव्य मन्दिर और यह तीन दिवसीय आयोजन संभव नहीं था । श्री पंचदेव मंदिर के इतिहास में एक और स्वर्ण अध्याय जुड़ गया । इस प्रकार विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम जी की लीला की एक कड़ी के रूप में यह स्थान बन गया है। हम सभी भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा की बहुत बधाई । ।। जय श्री बाबा गंगाराम ।।🙏🏻
🙏 1

Comments