News Media
News Media
February 22, 2025 at 05:35 AM
*#मेरठ के दिल्ली रोड पर 168 साल पुरानी ऐतिहासिक छोटी मस्जिद अब इतिहास बन गयी है.* बीती रात इस मस्जिद को बुलडोजर से ढहा दिया गया. यह मस्जिद दिल्ली रोड पर सर्विस लेन पर थी. रैपिड रेल बनने के बाद सर्विसलेन को चौड़ी करना जरूरी हो गया था. दो दिन पहले बिजली काटी गयी और बीती रात मस्जिद को ध्वस्त करके मलवा साफ कर दिया गया है इबादतगीर इस मस्जिद के बदले में मस्जिद मांग रहे थे अब दिल्ली रोड चौड़ी हो गयी है थोड़े दिन बाद इस इलाके में देश की पहली हाईस्पीड रेपिड रेल दौड़ेगी

Comments