
News Media
February 23, 2025 at 05:59 AM
माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र में कुसुवां क्रॉसिंग के पास घटी. आफाक अहमद यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था. पुलिस की पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहा था. शव की पहचान होने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पूरामुफ्ती पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.अरबाज माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था. अरबाज उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद की गाड़ी चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अरबाज पुलिस एनकाउंटर में दो साल पहले मारा गया था. अरबाज के एनकाउंटर के बाद उसके पिता आफाक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, शनिवार को पूरामुफ्ती के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.