
News Media
February 23, 2025 at 10:57 AM
साँप के जहर से नशा...
22 सांप, 23 छिपकली, 14 कीड़े… बैग में लेकर बैंकॉक से दिल्ली आए, IGI एयरपोर्ट पर तीन अरेस्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गए हैं। जो नशे में प्रयोग होने वाले वन्यजीव की तस्करी कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उनके बैग से अलग-अलग प्रजातियों की छिपकलियां और सांप बरामद हुए। इसके साथ ही मकड़ी और कीड़े भी बरामद हुए हैं. अब तीनों यात्रियों को एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।