
News Media
February 24, 2025 at 05:29 AM
*शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम*
भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार 24 फरवरी को एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंकों का गोता लगाकर 22,600 के अहम स्तर को तोड़ दिया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक टूट गए। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट आईटी इंडेक्स में देखने को मिली, जो 2 फीसदी से अधिक टूट गया।