
Direct Selling Today
February 20, 2025 at 08:47 AM
🚀 केरल ने डायरेक्ट सेलिंग रेगुलेशन में नई पहल की!
19 फरवरी 2025 को, केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में डायरेक्ट सेलिंग मॉनिटरिंग मैकेनिज्म लॉन्च किया, जिससे पारदर्शिता, निष्पक्षता और उद्योग की वृद्धि सुनिश्चित होगी।
FIDSI के अध्यक्ष श्री अभिलाष थॉमस, महासचिव श्री राहुल सूदन, ईस्ट जोन कोऑर्डिनेटर श्री गोपाल कुंडु, सीएसएम श्री बिजॉय, और साउथ ज़ोन कोऑर्डिनेटर श्री निशाद ने इस महत्वपूर्ण पहल का स्वागत किया, जो 1.5 लाख डायरेक्ट सेलर्स को सपोर्ट करेगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन और माननीय मंत्री श्री जी. आर. अनिल (खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं विधि मापविज्ञान विभाग, केरल) के नेतृत्व में यह पहल उपभोक्ता संरक्षण और नियामक स्पष्टता के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी! 🔹
❤️
👍
🙏
9