All Jobs सरकारी नौकरी
All Jobs सरकारी नौकरी
February 1, 2025 at 02:13 PM
हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं – जानिए आपको कौन-कौन से लाभ मिल सकते हैं! हरियाणा सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ आप ले सकते हैं। नीचे दी गई योजनाओं की जानकारी चेक करें और अपने हक का लाभ उठाएं। आर्थिक सहायता एवं छात्रवृत्ति योजनाएं ✅ PM किसान योजना – ₹6000 प्रति वर्ष ✅ अंबेडकर स्कॉलरशिप (10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए) – ₹8000-₹12000 ✅ सक्षम युवा बेरोजगार भत्ता योजना – ₹1200-₹3500 ✅ लेबर के बच्चों की पढ़ाई का खर्च – ₹8000 से ₹15000 शादी एवं महिला कल्याण योजनाएं ✅ विवाह शगुन योजना (सभी जातियों के लिए) – ₹21000 से ₹71000 ✅ लेबर के पुत्र की शादी – ₹21,000 ✅ लड़की की शादी – ₹1,01,000 ✅ Intercaste Marriage (कमजोर जाति में शादी) – ₹2,50,000 ✅ महिला लाडो योजना (जल्द शुरू) – ₹2100 प्रति महीना स्वास्थ्य एवं बीमा योजनाएं ✅ आयुष्मान कार्ड – ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज ✅ सड़क दुर्घटना में इलाज – ₹1.5 लाख तक मुफ्त इलाज ✅ गैस सब्सिडी योजना – ₹500 में गैस सिलेंडर ✅ परिवार में मृत्यु या दिव्यांगता (दीन दयाल योजना) – ₹2 से ₹5 लाख पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाएं ✅ 60% दिव्यांगता पर पेंशन – ₹3000 ✅ अविवाहित (Unmarried) लोगों के लिए पेंशन – ₹3000 ✅ Widower / Widow (विधवा/विधुर) पेंशन – ₹3000 ✅ परित्यक्त महिलाएं (पति द्वारा छोड़ी गई या गुमशुदा) – ₹3000 ✅ Acid Attack Survivor (महिलाएं और लड़कियां) – ₹3000 पेंशन ✅ बुजुर्ग पेंशन (60 वर्ष के बाद) – ₹3000 ✅ किन्नर (हिजड़ा) पेंशन – ₹3000 ✅ बौनापन (Dwarfism) वाले लोगों के लिए पेंशन – ₹3000 ✅ स्कूल ना जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए पेंशन – ₹3000 ✅ यदि घर में सिर्फ लड़की हो और माँ की उम्र 45 वर्ष से अधिक हो – ₹3000 पेंशन ✅ पिता की मृत्यु पर बच्चों की आधी पेंशन (21 वर्ष तक) – ₹3000 अन्य योजनाएं ✅ HAPPY कार्ड – 1000 km तक मुफ्त सफर

Comments