
MAHA VEER NEWS24X7
February 5, 2025 at 03:32 AM
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई के महाबलीपुरम में स्थित कृष्णा के बटर बॉल के नाम से प्रसिद्ध एक विशालकाय रहस्यमई चट्टान है, जो कि 20 फीट ऊंचा और 5 फीट चौड़ा है। यह पत्थर पिछले 1200 सालों से एक ढलान वाली पहाड़ी पर 45 अंश के कोण पर बिना लुढ़के टिका हुआ है, और इस पत्थर हाथियों से खिंचवाने के बाद भी हिलाया नहीं जा सका है।