
ऐ मुस्लिम होश में आ जा ✊
February 8, 2025 at 09:04 AM
लोकेशन : पुणे,महाराष्ट्र
हसनेन अशरफ नाम के युवक को बेरहमी से पीटकर यातना दी गई और उसे अधमरा कर दिया उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया पिटाई के दौरान संबंधित युवक को 'कुत्ता' कहा गया "तुम दुश्मन गिरोह के साथ क्यों घूमते हो?"और Rs गैंग ने लिखा इस शहर की हवा भी हमारे खिलाफ नहीं जा सकती, तो तुम्हारी क्या औकात ।
पुलिस ने आरोपी विक्की उर्फ विजय कांबले, तुषार शेठे और शैलेश ससाणे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में युवक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है
इस गैंग ने पहले भी हत्या कर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था
Send Forward ⏩ :
https://whatsapp.com/channel/0029Vasrd9yF1YlU0A0Jnl3P