KVS circular
May 18, 2025 at 05:18 PM
*एनवीएस नॉन-टीचिंग लैब अटेंडेंट परीक्षा में बड़ा घोटाला, ब्लूटूथ डिवाइस से पेपर आउट – 310 छात्र पकड़े गए*
*आज देशभर में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित नॉन-टीचिंग लैब अटेंडेंट की परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। देश के विभिन्न शहरों जैसे कि चंडीगढ़, जयपुर, अलवर, दिल्ली, नागपुर आदि में बने परीक्षा केंद्रों पर दलालों द्वारा अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों – विशेषकर ब्लूटूथ डिवाइस – का इस्तेमाल कर पेपर लीक किया गया और परीक्षार्थियों को उत्तर सुनाए गए।*
*सूत्रों के अनुसार, पूरे देश में करीब 310 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर दलाल सक्रिय नजर आए, जो अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस पहनाकर अंदर भेज रहे थे। इतना ही नहीं, कुछ जगहों पर तो प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।*
*इस पूरे मामले ने NVS की परीक्षा प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार लगातार यह दावा करती रही है कि बिना पर्ची और सिफारिश के, केवल मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है, लेकिन इस ताजा मामले ने इन दावों की पोल खोल दी है।*
*गौरतलब है कि इस परीक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को सौंपी गई थी। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या CBSE और NVS के आला अधिकारी इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे?*
*परीक्षार्थियों और आम नागरिकों की मांग है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जब तक निष्पक्षता सुनिश्चित न हो, तब तक इस परीक्षा को रद्द किया जाए।*
*अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और एनवीएस इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, और क्या देश की प्रतिभाओं को सच में पारदर्शी प्रक्रिया से नौकरी का हक मिलेगा या फिर भ्रष्ट तंत्र एक बार फिर हावी रहेगा।*
https://www.livehindustan.com/himachal-pradesh/navodaya-vidyalaya-samiti-lab-attendant-exam-in-shimla-police-busted-cheating-gang-and-many-arrested-201747586611562.html
😮
👍
😂
❤️
😝
😢
🙄
🤔
🤮
🥱
22