
MANGALMAN
May 31, 2025 at 07:05 AM
*मंगलमान समर कैंप में बच्चों ने संस्कार सहित सवारे लाइफ स्किल्स*
मंगलमान समर कैंप (मंगलशाला) का आयोजन 10 जून से 25 जून के मध्य किया गया जिसमें नियमित पार्टिसिपेशन करने वाले प्रतिभागियों को आज एक ऑनलाइन सेशन में प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मंगलशाला कोऑर्डिनेटर ऐशिका मनु ने बताया कि समर कैंप में अनेक प्रदेशों से 9 से 14 वर्ष की बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रत्येक सेशन में कुछ ना कुछ नया करने की प्रेरणा समर कैंप में दी जाती थी प्रतिभागियों को कुछ चैलेंज दिए गए और साथ में उन्हें कुछ एक्टिविटी भी करनी होती थी।
प्रमुख एक्टिविटीज इस प्रकार रहे
क्रिएटिव एक्टिविटी इसके अंतर्गत प्रतिभागी मनपसंद की कविता कहानी लिखें या ड्राइंग किए।
कुकिंग स्किल एक्टिविटी में प्रतिभागियों ने घर के काम को करना सीखा और कुछ आइटम्स बनाए।
ड्राइंग एवं पेंटिंग एक्टिविटी- इसमें प्रतिभागियों ने हनुमान जी से संबंधित चित्र को बनाया।
सेव द अर्थ एक्टिविटी में प्रतिभागियों ने ड्राइंग किया एवं जल संरक्षण वायु संरक्षण पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिग के बारे में जाना और अपने मनोभाव को चित्रों में उकेरा।
एनर्जी ऑडिट एक्टिविटी में प्रतिभागियों ने अपने घर में प्रयोग होने वाले इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज के द्वारा खर्च की जाने वाली वाटेज को कैलकुलेट किया और जाना कि हम कितना बिजली खर्च करते हैं।
नो योर कलचर एक्टिविटी में प्रतिभागियों को वेदों के बारे में बताया गया और उन्होंने वेदों से संबंधित चित्र बनाएं और किस वेद में क्या है उसे रेखांकित किया।
साथ ही साथ प्रतिभागियों को कुछ चैलेंज दिए गए जिसे उन्हें पूरा करना था।
इसमें पहले चलेंगे सेल्यूट द सन का था जिसमें प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर सूरज को प्रणाम करके अपने बड़ों को प्रणाम करके उसकी सेल्फी ग्रुप में भेजनी थी।
दूसरा चलेंगे हनुमान चालीसा को याद करने का था जिसे प्रतिभागियों ने गाते हुए वीडियो बनाकर ग्रुप में पोस्ट किया।
तीसरे चैलेंज में सभी प्रतिभागियों को संस्कृत का एक श्लोक याद कर अर्थ सहित उसका वीडियो पोस्ट करने का रहा।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर आशिक मनु ने बताया कि प्रतिभागियों ने बड़े मन और लगन के साथ में सभी सेशंस में भाग लिया। हमारा उद्देश्य बच्चों को फन के साथ-साथ कुछ लर्न करने का भी था जिससे वह अपने रूट संस्कृति संस्कारों से ज्यादा मजबूती से जुड़ सकें।
अनेक एक्टिविटीज एवम चैलेंज के साथ बच्चों को यूनिवर्सल नेचुरल हुमन वैल्यूज के बारे में भी विशेषज्ञ डॉ आभा मिश्रा द्वारा बताया गया जिससे वह एक वैश्विक मानव बन सके।
प्रतिभागी अपने सर्टिफिकेट निम्नलिखित से डाउनलोड कर सकते हैं
https://whatsapp.com/channel/0029VaRPSUt7T8bccP5UZt2B
आज के सेशन में सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किया और समर क्लास से मिले हुए सीख को आगे भी अपनी जिंदगी में लागू करने का निश्चय किया। गुरुग्राम से जुड़ी अनी बताती हैं कि उन्हें पहले छुट्टियों में देर से उठने की आदत थी लेकिन समर कैंप ज्वाइन करने के कारण वह प्रतिदिन सवेरे उठने का अभ्यास कर सकी। उन्होंने इसे चैलेंज के रूप में लिया और सारे सेशन सफलता से पूरे किए।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए अनंत प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने जीवन में यहां की सीख को उतारे।
मुख्य अतिथि गणेश ताम्रकार ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनकी इस मांग का कि आगे ऐसे और भी सेशंस होने चाहिए पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए मंगलमान संयोजक डॉक्टर रामकुमार तिवारी ने कोऑर्डिनेटर ऐशिका मनु को अनंत शुभकामनाएं अर्पित की। कार्यक्रम का लिंक
https://www.youtube.com/live/rCkggX1Fuxo?si=9bH_GByxLQLYsEpf
👍
1