Astro "Pushcar Guptaa"❤⚘
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 21, 2025 at 06:19 AM
                               
                            
                        
                            *नौतपा क्या हैं?*
 जेठ के महीने में जब रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करता है तो उसे नौतपा कहते हैं।
 ऐसे 9 महीने मां अपने बच्चों को पेट में रखती है तो उसकी परवरिश सही तरीके से होती है ठीक उसी तरह से 9 दिन सूर्य देवता की गर्मी अगर धरती को अच्छे से लगे तो धरती सुरक्षित रहती है।
1) नौ दिनों के पहले दो दिन में अगर धूप न लगे तो चूहे बहुत हो जायेंगे।
2) तीसरे और चौथे दिन अगर सूर्य की किरणें सही तरीके से धरती पर न पहुंचे तो टिड्डीयो के जो अंडे है, वह नष्ट नहीं होंगे और उन अंडों से जो अधिक टिडे पैदा होंगे वह खेतों को नष्ट करेंगे।
3) पांचवी और छठवें दिन अगर धूप न लगे तो बुखार आने वाले जो जीवाणु है वह नष्ट नहीं होंगे।
4) सातवें और आठवें दिन अगर धूप सही तरीके से धरती को ना लगे तो सांप और बिच्छू नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे।
5) अगर नौवे दिन धूप न लगे तो आंधियां इतनी आएंगे कि उन आंधियों से फसले नष्ट हो जाएंगे। 
*इस वर्ष यह मुहूर्त दिनांक 25 मई से शुरू हो रहा है। सूर्य 10 अंश पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        2