
Ptsnpandey
May 25, 2025 at 06:02 AM
*जय श्री मन्नारायण*
*वट सावित्री व्रत*
26 मई 2025 दिन सोमवार को है
*वट सावित्री व्रत के नियम*
इस दिन महिलाएं बिना पानी के उपवासी रहती हैं, इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
सकारात्मक सोच: व्रत के दौरान अपनी सोच को सकारात्मक रखें और मन को दिव्य शक्ति में केंद्रित करें.
नकारात्मकता से बचें: किसी भी प्रकार की नकारात्मकता या बुरी बातें दूसरों से न कहें.
परिवार के आशीर्वाद लें: इस दिन परिवार के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना बहुत शुभ माना जाता है.
व्रत के दौरान पहनावा: महिलाएं लाल रंग के वस्त्र पहनें और 16 श्रृंगार से सजी रहें.
तामसिक भोजन से बचें: इस दिन तामसिक आहार का सेवन नहीं करना चाहिए.
पतिव्रता को सम्मान दें: अपने पति से किसी भी प्रकार के विवाद या बहस से बचें.
*वट वृक्ष का महत्व*
बरगद का पेड़, जिसे वट वृक्ष भी कहा जाता है, इस व्रत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पुरानी कथाओं के अनुसार, सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे बैठकर कठोर तपस्या की थी. इसी कारण इसे वट सावित्री व्रत कहा जाता है. इस दिन महिलाएं वट वृक्ष के नीचे बैठकर वट सावित्री व्रत कथा सुनती हैं. बिना इस कथा को सुने व्रत पूरा नहीं माना जाता. इस व्रत के माध्यम से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं.
*पूजा मुहुर्त*
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 46मिनट तक है
गोधूलि मुहुर्त शाम को 7 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक है
निशिता मुहुर्त रात्रि 11 बजकर 58 मिनट से रात्रि 12 बजकर 40मिनट तक है
*पण्डित सच्चिदानन्द पाण्डेय*
9454838287