
Ptsnpandey
June 5, 2025 at 01:27 AM
*सावन प्रारम्भ*
11 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार
*सावन समाप्त*
09 अगस्त 2025 दिन शनिवार
*सावन सोमवार*
14 जुलाई 2025
21 जुलाई 2025
28 जुलाई 2025
04 अगस्त 2025
*सावन में कौन सी पूजा पाठ करवाना चाहिए जो ज्यादा अच्छा हो?*
ॐ नमः शिवाय का जाप
लघु मृत्युंजय जाप
महा मृत्युंजय जाप
रुद्राभिषेक
*सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं?*
सावन सोमवार व्रत में फलाहार करना चाहिए। फलाहार में फल का सेवन करें।
इसके अलावा सोमवार व्रत में साबूदाने की खिचड़ी और खीर भी खा सकते हैं।
सावन सोमवार व्रत में शाम के समय आलू का सेवन करें।
व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सोमवार व्रत में नमक और अन्न नहीं खाना चाहिए।
सावन सोमवार व्रत में बैंगन, पालक और फूल गोभी की सब्जी का सेवन भूलकर भी न करें।
व्रत के दिन दूध और दही का सेवन भी कर सकते हैं। लेकिन कच्चे दूध का सेवन गलती से भी न करें।
सावन सोमवार व्रत के दिन इन बातों का रखें ध्यान
सावन सोमवार व्रत के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर लें।
भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें।
व्रत के दिन सोना नहीं चाहिए।
सोमवार व्रत के दिन किसी के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करें और न ही लड़ाई-झगड़ा करें।
*सावन सोमवार व्रत का महत्व*
माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में ही कठोर तप किया था। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। अच्छे वर की प्राप्ति के लिए सावन महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। सावन में शिव-गौरी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही दांपत्य जीवन भी सुखमय और खुशहाल रहता है।
*पण्डित सच्चिदानन्द पाण्डेय*
*9454838287*
👍
🥰
2