GrowinAgri Hindi
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 27, 2025 at 02:38 PM
                               
                            
                        
                            इस वर्ष भारत में सोयाबीन की खेती घट सकती है, क्योंकि किसान अब मक्का और गन्ने जैसी अधिक लाभदायक फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में सोयाबीन से मुनाफा न मिलने के कारण, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के किसान अब बेहतर आय देने वाली फसलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसका असर देश की तिलहन उत्पादन पर पड़ेगा और भारत को पाम ऑयल, सोया ऑयल और सूरजमुखी तेल का आयात बढ़ाना पड़ सकता है। यह बदलाव कृषि और खाद्य तेल उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है।