GrowinAgri Hindi
GrowinAgri Hindi
May 30, 2025 at 01:36 PM
वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों में ओडिशा ने 41.35 टन फल और सब्ज़ियाँ दुबई, लंदन, रोम, डबलिन, फ्रांस, बेल्जियम सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में निर्यात की। इसमें से 30.53 टन केवल आम थे — खासकर प्रीमियम किस्में जैसे अमरपाली और दशहरी। यह न केवल ओडिशा के कृषि क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, बल्कि भारतीय फलों की वैश्विक मांग को भी दर्शाता है। 🥭🌍🇮🇳 #agriexports
Image from GrowinAgri Hindi: वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों में ओडिशा ने 41.35 टन फल और सब्ज़...

Comments