
GrowinAgri Hindi
June 3, 2025 at 09:02 AM
डॉ. रतन लाल बने रीजेनएग्री के ग्लोबल एम्बेसडर 🌱🌍
प्रसिद्ध मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल को रीजेनएग्री (regenagri) का ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। रीजेनएग्री एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो पुनर्योजी कृषि (रेजेनरेटिव एग्रीकल्चर) को बढ़ावा देकर भूमि की सेहत और किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए काम करता है।
यह सम्मान डॉ. लाल के दशकों से मृदा विज्ञान और पुनर्योजी कृषि में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है। अब एम्बेसडर के रूप में वे रीजेनएग्री के मिशन को आगे बढ़ाएंगे — मृदा, प्रकृति और किसानों की आजीविका के लिए लाभकारी पुनर्योजी कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही, वे रीजेनएग्री की मानक विकास प्रक्रिया में मार्गदर्शन भी देंगे।
Source: The Hindu Businessline
#agriupdates
