GrowinAgri Hindi
GrowinAgri Hindi
June 4, 2025 at 03:59 PM
🇮🇳🤝🇺🇸 भारत-अमेरिका कृषि व्यापार के लिए नीति आयोग का दोहरी रणनीति प्रस्ताव भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में नीति आयोग ने एक दोहरी रणनीति (Dual-Track Approach) अपनाने की सिफारिश की है। प्रमुख बिंदु: ✅ गैर-संवेदनशील कृषि वस्तुओं पर ऊंचे आयात शुल्क में चरणबद्ध छूट ✅ घरेलू आपूर्ति की कमी वाले क्षेत्रों जैसे कि खाद्य तेल और मेवों पर रणनीतिक रियायतें ✅ संवेदनशील क्षेत्रों (जैसे पोल्ट्री) के लिए गैर-शुल्कीय सुरक्षा उपाय ट्रेड वार और नए अमेरिकी प्रशासन की संभावनाओं के बीच यह पहल भारत के किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को मूल्य स्थिरता देने की दिशा में अहम कदम हो सकता है। Source: The Hindu Businessline #indiausrelations
Image from GrowinAgri Hindi: 🇮🇳🤝🇺🇸 भारत-अमेरिका कृषि व्यापार के लिए नीति आयोग का दोहरी रणनीति ...

Comments