STATIC GK QUIZ UPSC BPSC SSC RAILWAY SCIENCE LUCENT NCERT PDF NOTES BOOKS CURRENT AFFAIRS BIHAR GK
STATIC GK QUIZ UPSC BPSC SSC RAILWAY SCIENCE LUCENT NCERT PDF NOTES BOOKS CURRENT AFFAIRS BIHAR GK
May 20, 2025 at 02:22 AM
*📌 मौद्रिक नीति के प्रमुख उपकरण एवं संबंधित अधिनियम* 1️⃣ मुक्त बाजार परिचालन (OMO) – सरकारी बॉन्ड की खरीद-बिक्री 🔹 भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 – धारा 17 और 20 2️⃣ रेपो दर और रिवर्स रेपो दर (Repo & Reverse Repo Rate) – ब्याज दरें नियंत्रित करने का साधन 🔹 भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 – धारा 45ZB 3️⃣ नकद आरक्षित अनुपात (CRR) – बैंकों द्वारा केंद्रीय बैंक में जमा अनिवार्य राशि 🔹 अनुसूचित बैंकों के लिए – RBI Act, 1934 की धारा 42(1) 🔹 ग़ैर-अनुसूचित बैंकों के लिए – Banking Regulation Act, 1949 की धारा 18 4️⃣ वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) – बैंकों को कुछ हिस्सा नकद, सोना या सरकारी बॉन्ड में रखना आवश्यक 🔹 Banking Regulation Act, 1949 – धारा 24(2A) 5️⃣ नैतिक दबाव (Moral Suasion) – बैंकों को नीतियों का पालन करने के लिए प्रेरित करना 🔹 (कोई विशिष्ट अधिनियम नहीं, यह एक परामर्शी तरीका है) 6️⃣ बैंक दर (Bank Rate) – केंद्रीय बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को दी जाने वाली उधारी पर ब्याज दर 🔹 भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 – धारा 49 7️⃣ ऋण कोटा (Credit Rationing) – कुछ क्षेत्रों में ऋण की सीमा तय करना 🔹 Banking Regulation Act, 1949 – धारा 21 📊 विशेष: CRR का प्रावधान गैर-अनुसूचित बैंकों के लिए Banking Regulation Act, 1949 में और अनुसूचित बैंकों के लिए RBI Act, 1934 में उल्लेखित है। ⚖️ भारतीय अर्थव्यवस्था की वित्तीय स्थिरता और विकास के लिए इन उपकरणों का सही उपयोग आवश्यक है।
❤️ 👍 🙏 😮 😂 😢 43

Comments