Friends Of Matiyala Vidhansabha
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 20, 2025 at 03:10 AM
                               
                            
                        
                            नई दिल्ली, मटियाला विधानसभा अंतर्गत ककरौला मण्डल के राधिका अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर -14 में  बिहार के चुनाव सम्बंधित विषयों पर मार्गदर्शन करंने हेतू श्री रजनीश कुमार जी ( पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भाजपा एवं पूर्व MLC बिहार ) का आगमन मेरे विशेष आग्रह पर श्री सुरेंद्र मिश्रा जी, अध्यक्ष RWA द्वारा आयोजित  बैठक में एक मुलाक़ात बिहार राज्य के रहने वाले प्रमुख लोगों के साथ संपन्न हुआ।