Digital Notice Board, KR PG College Mathura
Digital Notice Board, KR PG College Mathura
May 24, 2025 at 12:06 PM
के.आर. पी.जी. कॉलेज, मथुरा प्रवेश सूचना बीएससी, बीकॉम, बीए मैं प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि के.आर. पी.जी. कॉलेज, मथुरा में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज से प्रवेश विवरणिका (Prospectus) तथा प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश फार्म शीघ्र भरकर महाविद्यालय में जमा कर दें तभी आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जाएगा। इसके साथ ही महाविद्यालय की अथवा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर SRN रजिस्ट्रेशन भी करना है। महाविद्यालय की वेबसाइट है www.krpgcollege.in
👍 🙏 😢 ❤️ 16

Comments