
ASMITA THEATRE
May 18, 2025 at 07:30 AM
आपके और दिल्ली के रंगप्रेमी दर्शकों के स्नेह, विश्वास और सहयोग से आज का शो भी हाउसफुल है।
आज डॉ. धर्मवीर भारती द्वारा लिखित क्लासिक नाटक 'अंधायुग' का मंचन आज शाम 7 बजे श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस, नई दिल्ली में हो रहा हैं ।
कृपया हमारे साथ सहयोग करें, यदि आपके पास आज के अग्रिम टिकट नहीं है, तो श्रीराम सेंटर आकर परेशान ना होइए। आज के लिए हम आपसे क्षमाप्रार्थी हैं।
उम्मीद है कि इस नाटक का रिपीट शो हम जल्द ही करेंगे।
अस्मिता थियेटर: प्रतिबद्ध नाटकों के बेमिसाल 32 साल।

❤️
❤
👍
🙏
6