Jobs Target
Jobs Target
May 22, 2025 at 12:32 AM
*✅ खराब मौसम की चपेट में आया IndiGo का विमान, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; 200 से ज्यादा यात्री थे सवार* श्रीनगर में इंडिगो का विमान खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में उतरा। विमान के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो की उड़ान 6E2142 ओलावृष्टि में फंस गई जिसके बाद पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना दी। विमान में 227 यात्री सवार थे। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
Image from Jobs Target : *✅ खराब मौसम की चपेट में आया IndiGo का विमान, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी...
👍 🙏 ❤️ 😮 😂 😢 141

Comments