TD COLLEGE JAUNPUR
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 24, 2025 at 05:58 AM
                               
                            
                        
                            वित्तीय वर्ष 2024–25 मे अनुसूचित जाति दशमोत्तर  छात्रवृत्ति  योजनान्तर्गत  तृतीय चरण में प्राप्त सस्पेक्टेड डाटा की सूची  संस्थावार  संलग्र कर इस  आशय से प्रेषित है  कि कृपया  सस्पेक्टेड का कारणों को  भली भॉति  अध्ययन कर उसका  निस्तारण    रिमार्क के कालम  स्पष्ट  अंकित  किया जाय तथा उसका साक्ष्य भी  संलग्न  कर  दिनांक 26 मई 2025 तक प्रत्येक दशा में  समाज कल्याण कार्यालय में प्राप्त करा दें उक्त  तिथि  के बाद प्राप्त आवेदन  पत्र पर विचार किया जाना सम्भव नही होग।  जनपद स्तर पर डाटा अग्रसारण  30 मई 2025  तक  किया जाना है।  जिन छात्रों को हाईस्कूल रोल नम्बर गलत प्रदर्शित हो रहा है उनका हाईस्कूल की मार्क शीट भी संलग्न कर के भेजे का कष्ट करे।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        1