TD COLLEGE JAUNPUR
TD COLLEGE JAUNPUR
June 5, 2025 at 03:24 AM
प्राचार्य/शिक्षकगण अवगत हो कि सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 12 एवं 13 जून 2025 को जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जॉब फेयर (रोजगार मेला) से संबंधित नोटिस व जानकारी( संलग्नक) आपके सूचनार्थ हेतु प्रेषित है। उक्त जॉब फेयर (रोजगार मेला) में अपने कॉलेज से अधिक से अधिक विधार्थियो को भाग लेने हेतु प्रेरित करने व भेजने का कष्ट करें। कृपया नीचे दिए गए लिंक को विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करें, ताकि जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक छात्रों को दिये गये गूगल फॉर्म भरवाए जिससे उनकी सूची प्राप्त की जा सके: 🔗 https://shorturl.at/sjg6Y उक्त जॉब फेयर (रोजगार मेला) के संबंध में अधिक जानकारी निम्नलिखित फोन नंबरों से ली जा सकती है। 8077940611, 9451870747,9598035520,7860576778 संयोजक-जॉब फेयर-2025 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय- जौनपुर
👍 2

Comments