UPSC Current Affairs Updates, Daily Quiz, IAS/UPSC Editorials
June 10, 2025 at 06:41 AM
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई – उप सेना प्रमुख (रणनीति)
* राजीव घई को भारतीय सेना का उप प्रमुख (रणनीति) नियुक्त किया गया है।
* वे डीजीएमओ (Director General of Military Operations) भी बने रहेंगे।
* यह सेना की प्रमुख रणनीतिक नियुक्तियों में से एक है।
* ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उन्हें फोन कर संघर्षविराम की अपील की थी।
* वे कुमाऊं रेजिमेंट के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
* उन्होंने अपने करियर में महत्वपूर्ण ऑपरेशनल जिम्मेदारियाँ निभाई हैं।
* डीजीएमओ बनने से पहले वे चिनार कॉर्प्स (15 कॉर्प्स) के जीओसी थे।
* उन्होंने 25 अक्टूबर 2024 को डीजीएमओ का कार्यभार संभाला था।
भारतीय सशस्त्र बलों के वर्तमान शीर्ष पदाधिकारी
* प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS): जनरल अनिल चौहान
* थलसेना प्रमुख (COAS): जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
* वायुसेना प्रमुख (CAS): एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह
* नौसेना प्रमुख (CNS): एडमिरल मनोज पांडे